राजस्थान में AIMIM की 'जमीन' तलाश रहे ओवैसी, बोले- मुस्लिम सिर्फ 'Secularism के कुली', हम देना चाहते हैं विकल्प

Rajasthan Assembly Elections 2023: दरअसल, कांग्रेस में फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जबकि सूबे में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में ओवैसी न सिर्फ राज्य में पहुंचे बल्कि उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के प्रयास भी किए।

राजस्थान के जोधपुर में बम्बा मोहल्ला में पैदल यात्रा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी। (फोटो सोर्सः @aimim_national)

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अपने लिए सियासी जमीन तलाश रही है। इस बात के संकेत शनिवार (11 मार्च, 2023) को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने खुद दिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सिर्फ सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) का कुली बनाकर रख दिया गया है, मगर उनकी पार्टी सूबे में सियासी विकल्प देना चाहती है।

संबंधित खबरें

अपने एक दिन के जोधपुर दौरे पर ओवैसी ने मुस्लिमों से न्याय हासिल करने के लिए सियासत में हिस्सा लेने की अपील भी की। मीडिया के सामने वह दो टूक बोले- मुस्लिम महज वोट देते हैं। कई बाकी समुदायों जैसे जाट, राजपूत और गुर्जर आदि की तरह वे वोट नहीं लेते। इन समुदायों ने न सिर्फ वोट दिए हैं बल्कि वोट लिए भी हैं। मुस्लिमों के विपरीत अपनी कई समस्याओं को हल किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed