जम्मू-कश्मीर विधानसभा में थम नहीं रहा बवाल, खुर्शीद अहमद शेख को धकियाकर बाहर ले गए मॉर्शल
Khurshid Ahmad Sheikh : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शल धकियाकर सदन से बाहर ले गए।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा।
Khurshid Ahmad Sheikh : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शल धकियाकर सदन से बाहर ले गए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पीडीपी के खिलाफ नारेबाजी की। गुरुवार को भी सदन में हंगामा हुआ था। शेख जेल में बंद राशिद इंजीनियर के भाई हैं। शेख ने बीते दिन सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली वाला बैनर लहराया था जिस पर भाजपा के विधायक भड़क गए।
गुरुवार को भी हुई सदन में मारपीट
इस दौरान शेख की भाजपा विधायकों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। मार्शलों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। सदन की कार्यवाही थोड़ी देर बाधित रहने के बाद फिर शुरू हुई और कुछ समय बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में जब हंगामा हुआ तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वहीं बैठे थे। भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और एनसी जम्मू-कश्मीर में दोबारा आतंकवाद फैलाना चाहते हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी। सदन के भीतर और बाहर वह ईंट से ईंट बजा देगी।
प्रस्ताव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया
गुरुवार सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा सदस्यों ने बुधवार को पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए संवैधानिक तंत्र तैयार करने का अनुरोध किया गया था। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और विधायक लंगेट शेख खुर्शीद एक बैनर दिखाते हुए आसन के समक्ष आ गए, जिस पर लिखा था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को बहाल किया जाए। इस पर भाजपा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। वे भी आसन के समक्ष आ गए तथा बैनर छीनकर उसे फाड़ दिया। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर
US Chief Of Staff: कौन हैं अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स ?
आज की ताजा खबर 8 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: सलमान खान को फिर मिली धमकी, गाना लिखने पर चेताया, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को चुनावी जीत पर दी बधाई; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
मिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार
कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ, बोले योगी आदित्यनाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited