Chennai Airshow Death: चेन्नई में वायुसेना के एयर शो में 3 दर्शकों की मौत से हड़कंप, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

Chennai Airshow Death: चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत हो गई डॉक्टरों ने बताया कि उनमें से कम से कम एक को हीट स्ट्रोक हुआ था।

चेन्नई एयरफोर्स एयर शो में 3 दर्शकों की मौत

मुख्य बातें
  1. चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत हो गई
  2. उमस के बावजूद हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे थे
  3. चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए

Chennai Airshow 3 spectators Die: तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर 92वें वायुसेना दिवस समारोह के अवसर पर एयर शो देखने के लिए उत्साही परिवार सुबह 11 बजे से पहले मरीना बीच पर एकत्र हुए थे। कई लोग तेज धूप से बचने के लिए छाते लेकर खुद को बचाते नजर आए वहीं तेज गर्मी और उमस से चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत हो गई।

भारतीय वायुसेना (IAF) का मरीना तट पर रविवार को आयोजित ‘एयर शो’ हालांकि आकर्षण का केंद्र था लेकिन इसे देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोगों को कार्यक्रम के बाद घर लौटने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग रविवार को उमस के बावजूद हजारों की संख्या में यहां पहुंचे।

कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई

निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई।

End Of Feed