Air Force Day 2022 पर IAF में हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को मंजूरी, नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म भी मिली
Air Force Day 2022: हाल में वायुसेना में शामिल हुए स्वदेशी तकनीक से बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) “प्रचंड” की ओर से भी फ्लाई पास्ट के दौरान तीन विमान संरचना में अपने हवाई कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। फ्लाई पास्ट की शुरुआत पैराट्रूपर की ‘आकाश गंगा’ टीम के एएन-32 विमान से नीचे छलांग लगाने के साथ होगी।
एअर चीफ मार्शल ने दावा किया कि इस शाखा के बनने से सरकार को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी, जबकि भारतीय वायु सेना ने सेना की नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण किया।
दरअसल, भारतीय वायु सेना दिवस पर देश वायु सेना का पराक्रम और शौर्य देखेगा। चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 परेड प्रोग्राम में रुद्र संरचना में फ्लाई पास्ट करेंगे। साथ ही कम समय में वाहन के विघटन और पुन: संयोजन का, एक यांत्रिक परिवहन दल की ओर से एक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन होगा। बाद में दिन में सुखना झील पर फ्लाई पास्ट का आयोजन होगा।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अपनी 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में अपने एयर शो के दौरान विमानों की एक श्रृंखला के साथ शानदार प्रदर्शन करेगी। यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर करने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हवाई शो को देखने के लिये सुखना झील में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति फ्लाई पास्ट के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी।
वायु सेना दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेवाओं के चीफ ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हाल में वायुसेना में शामिल हुए स्वदेशी तकनीक से बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) “प्रचंड” की ओर से भी फ्लाई पास्ट के दौरान तीन विमान संरचना में अपने हवाई कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। ‘प्रचंड’ के अलावा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक भी फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे।
हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। फ्लाई पास्ट की शुरुआत पैराट्रूपर की ‘आकाश गंगा’ टीम के एएन-32 विमान से नीचे छलांग लगाने के साथ होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited