हमास हमले के बाद एयर इंडिया ने रद्द की उड़ान, PM Modi बोले- 'हम इजराइल के साथ खड़े'

Hamas vs Israel: एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान AI140 को हमारे मेहमानों और चालक दल के हित और सुरक्षा में रद्द कर दिया गया है।

इजराइल में युद्ध जैसे हालात

Hamas vs Israel: इजराइल पर हुए हमले के बाद मध्य ईस्ट में युद्ध जैसे हालात पनपते जा रहे हैं। हमास के हमले में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल के चैनल 12 ने दावा किया है कि हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इन सबके बीच इजराइल को भारत जैसे कई देशों का समर्थन मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि इजराइल में आतंकवादी हमलों ककी खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोषा पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि इस कठिन समय में भारत इजराइल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

एयर इंडिया ने रद्द की फ्लाइट

इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच एयर इंडिया ने भी तेल अवीव के लिए उड़ान रद्द करने का फैसला किया है। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान AI140 को हमारे मेहमानों और चालक दल के हित और सुरक्षा में रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार हर संभव सहायता दी जा रही है।

End Of Feed