Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच Air India ने ढाका की सभी फ्लाइट्स की रद्द

Breaking News: बांग्लादेश में जारी प्रदर्शन और आगजनी के बीच एयर इंडिया ने ढाका जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी है। कंपनी ने कहा कि ढाका के लिए निर्धारित सभी फ्लाइट्स बुकिंग रद्द की जाती है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा जारी है। इसमें अब तक करीब 300 लोगों की मौत हुई है।

फाइल फोटो।

Breaking News: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एयर इंडिया ने ढाका के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी है। एयर इंडिया ने कहा कि बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

ढाका की सभी फ्लाइट्स रद्द

कंपनी ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फ़र्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

पीएम आवास पर भीड़ ने मचाया उत्पात

बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को हजारों प्रदर्शनकारी उग्र होकर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए। हालांकि, भीड़ के पहुंचने से पहले ही शेख हसीना निकल चुकी थी। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की तरफ मार्च किया था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज