Exclusive Video:त्रिची से शारजाह जा रहे Air India विमान की 'चमत्कारी सेफ लैंडिंग', हाइड्रोलिक सिस्टम हो गया था फेल, सभी 140 यात्री सुरक्षित

air india express flight : त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी समस्या आई थी जिसके बाद अब उसकी सेफ लैंडिंग हो गई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (फाइल फोटो)

air india express flight : एअर इंडिया के विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है, बताते हैं कि इस विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था, प्लेन 140 यात्री बैठे थे वो सभी सुरक्षित हैं गौर हो कि इससे पहले त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी समस्या आई थी।

फ्लाइट ने शाम 5.43 बजे उड़ान भरी और बताया जा रहा है कि पहिए बंद नहीं हुए थे और फ्लाइट पिछले 1.5 घंटे से हवा में चक्कर लगा रही थी पायलट ने बताया कि ईंधन खत्म होने के बाद वह त्रिची एयरपोर्ट पर वापस उतरेगा, त्रिची एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और दमकल एवं बचाव दल तैयार है।

वहीं एयरपोर्ट निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया था- 'त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आई और वह त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रही है। एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो'

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज