बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान, रनवे पर उड़ान भरते समय टकराया एयर इंडिया का विमान

Air India Flight Collision: घटना उस वक्त घटी जब एयर इंडिया की फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी। फ्लाइट की टक्कर रनवे पर खड़े टग ट्रैक्टर से हो गई। इस वक्त विमान में 180 यात्री सवार थे।

Air India Flight Collision: एयर इंडिया विमान के साथ एक गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुणे एयरपोर्ट पर फ्लाइट की टक्कर रनवे पर खड़े टग ट्रैक्टर से हो गई। इस दौरान विमान में 180 यात्री सवार थे। घटना उस वक्त घटी जब फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बावजूद सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को अधिकारियों ने बताया कि16 मई को दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की पुणे हवाई अड्डे पर रनवे की ओर बढ़ते समय एक टग ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। यह घटना तब हुई जब विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे। इससे विमान की नोज और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना को लेकर एयर इंडिया बयान सामने आया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे एक विमान, जिसे पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, उसके पुशबैक के समय एक घटना घटी। विमान को जांच के लिए रोक लिया गया, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया, सभी यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया और जिन यात्रियों को दिल्ली होते हुए विदेश जाना था उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया। उन्होंने आगे कहा कि एयर इंडिया ने घटना के सिलसिले में पहले से ही जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed