दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में ही ईंधन होने लगा था खत्म

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग की है।

air india emergency landing.

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को ईंधन कम होने के कारण चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। चूंकि बेंगलुरु एयरपोर्ट आपातकालीन लैंडिंग के लिए तैयार नहीं था, इसलिए फ्लाइट को चेन्नई में उतारा गया।

ये भी पढ़ें- जिस फ्लाइट में सवार थे हिमाचल के डिप्टी सीएम और DGP, वो रनवे से निकला आगे; बाल-बाल बचे यात्री

अधिकारियों ने क्या कहा

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा और ईंधन भरने और सुरक्षा जांच के बाद एक बार फिर चेन्नई से बेंगलुरु के लिए रवाना किया जाएगा।

शिमला में रनवे से आगे निकला विमान

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा समेत 30 से अधिक यात्रियों को सोमवार सुबह दिल्ली से लेकर आ रहा एक विमान जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान रनवे पार कर हवाई पट्टी के किनारे लगे ‘स्टड’ से टकरा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान नियमित जांच के बाद दिल्ली से रवाना किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियर विमान का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि कोई तकनीकी गड़बड़ी तो नहीं थी।

खतरनाक है एयरपोर्ट

शिमला से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर 1,230 मीटर लंबी हवाई पट्टी है और इसे इसकी संरचना के कारण सबसे चुनौतीपूर्ण हवाई अड्डों में से एक माना जाता है, जहां रनवे दोनों तरफ खड़ी ढलानों वाले एक ऊंचे पठार पर स्थित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited