बीच हवा में बस टकराने ही वाले थे Air India और Nepal Airlines के विमान

Air India & Nepal Airlines Aircraft: सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के मुताबिक, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने 'लापरवाही' के लिए हवाई यातायात नियंत्रक विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे

Planes Collided: नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया (Air India) और नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी।

संबंधित खबरें

शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी।

संबंधित खबरें

निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed