Air India: एयर इंडिया के यात्री को फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिला, एयरलाइन ने दिया ये जवाब

blade in Air India meal:एयर इंडिया एक यात्री द्वारा दावा किए जाने के बाद जांच कर रही है कि उसे हाल ही में बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट में उनके इन-फ्लाइट खाने में धातु का ब्लेड मिला। पत्रकार मैथर्स पॉल, जो 9 जून को फ्लाइट AI 175 में सवार थे, ने सोशल मीडिया पर अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया था।

इन-फ्लाइट भोजन में धातु का एक ब्लेड मिला

blalde in Air India meal: एयर इंडिया के एक यात्री (Air India passenger) ने दावा किया कि उसे बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले अपने इन-फ्लाइट भोजन में धातु का एक ब्लेड (metal blade) मिला। पत्रकार मैथर्स पॉल ने पिछले सप्ताह एयर इंडिया AI 175 फ्लाइट में अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया।
अपनी पोस्ट में, श्री पॉल ने कहा कि वह भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट का आनंद ले रहे थे, तभी उन्हें अपने मुंह में धातु का एक टुकड़ा महसूस हुआ। जांच करने पर उन्हें एहसास हुआ कि यह धातु का ब्लेड था।

'भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में छिपा हुआ एक धातु का टुकड़ा'

'एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में छिपा हुआ एक धातु का टुकड़ा था जो ब्लेड जैसा दिख रहा था। मुझे कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही इसका अहसास हुआ। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। बेशक, इसका दोष पूरी तरह से एयर इंडिया की खानपान सेवा पर है, लेकिन इस घटना से एयर इंडिया की मेरी छवि को कोई नुकसान नहीं हुआ' उन्होंने खाने के बगल में धातु के ब्लेड को दिखाते हुए कटोरे की एक तस्वीर साझा की।
End Of Feed