Air India फ्लाइट में 'सू-सू कांड' का आरोपी शंकर मिश्रा अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

Air India Urinating Case: एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने खुद बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार

Air India Flight Toilet Case:26 नवंबर को एअर इंडिया के यात्री के पेशाब करने (Air India Urinating Case) के फरार आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बेंगलुरु (Bengaluru) से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा मिश्रा को कल रात गिरफ्तार किया गया था और उसे पहले ही दिल्ली लाया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शंकर मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी और सख्त एक्शन लेगी।

आरोपी की नौकरी भी गईआरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ान में बिजनेस क्लास में कथित रूप से नशे की हालत में बुजुर्ग महिला सहयात्री की सीट के पास जाकर उस पर कथित तौर पर पेशाब किया था। कैलिफोर्निया आधारित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई के उपाध्यक्ष मिश्रा को घटना के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि मिश्रा को पकड़ने के लिए गठित टीम मुंबई और बेंगलुरु भेजी गई थी।

महिला आयोग ने मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने हाल ही में एअर इंडिया की दो उड़ानों में यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने इन घटनाओं को "बेहद परेशान करने वाला और गंभीर" बताते हुए मामलों में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तारी का ब्योरा मांगा है।एअर इंडिया के विमान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के प्रकरण में ''एक व्यक्ति की त्रासदी दूसरे के लिए हास्य का विषय होती है'' वाली कहावत सही साबित हुई है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चुटकुलों और मीम्स की बाढ़ आ गई है। इनके जरिये लोग एअर इंडिया पर कटाक्ष कर रहे हैं।

End Of Feed