Air India के पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दिया विमान, बेहाल यात्री 9 घंटे तक फंसे रहे

Jaipur Airport Flight Delay: पेरिस से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की जिस उड़ान को घने कोहरे की वजह से जयपुर डाइवर्ट किया गया था,उसके यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों पेश आईं।

Air India के पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दिया विमान

Jaipur Airport Flight Delay: पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को अलग ही मामला देखने को मिला, पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर विमान छोड़ दिया और ड्यूटी ऑवर्स खत्म होने की बात कहते हुए विमान छोड़ दिया और चले गए।

इस घटना के सामने आने की वजह से 180 से ज्यादा यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर 9 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा फिर उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।

बताया गया कि पहले तो वे लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे। बाद में जब वे विमान से बाहर निकले तो उनके लिए अलग से विमान की व्यवस्था करने के बजाय एअर इंडिया ने यात्रियों को बस से नई दिल्ली की दूरी तय करने का विकल्प दिया, जानकारी के अनुसार इस उड़ान में करीब 180 यात्री सवार थे।

End Of Feed