मेरी ड्यूटी खत्म, अब प्लेन नहीं उड़ाऊंगा... बीच एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ चला गया Air India का पायलट

Air India: लंदन से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 तीन घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फ्लाइट के पायलट ने यह कहकर प्लेन उड़ाने से इंकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है। यह कहने के बाद वह फ्लाइट से उतर गया।

एयर इंडिया की फ्लाइट

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में इन दिनों अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी पैसेंजर क्रू मेंबरों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं तो कभी एयर इंडिया के स्टाफ के कारण खूब फजीहत हो रही है। अब एक और नया मामला सामने आया है, जिसके कारण एयर इंडिया को यात्री सुविधाओं के नाम पर शर्मिदंगी का शिकार होना पड़ रहा है।

दरअसल, लंदन से दिल्ली आ रही एक एयर इंडिया की फ्लाइट को पायलट बीच रास्ते जयपुर एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर चला गया। पायलट का तर्क था कि उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है, ऐसे में वह अब प्लेन को नहीं उड़ाएगा। कई घंटों के इंतजार के बाद भी जब प्लेन नहीं उड़ा तो यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली तक आना पड़ा।

खराब मौसम के कारण डायवर्ट की गई थी फ्लाइट

दिल्ली में कल हो रही बारिश और बादलों के कारण फ्लाइट संचालन में दिल्ली एयरपोर्ट को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया था। लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 को भी दिल्ली में उतरने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में फ्लाइट करीब 10 मिनट तक हवा में ही घूमती रही। करीब 10 मिनट बाद इस फ्लाइट को जयपुर की तरफ मोड़ दिया गया।

End Of Feed