उड़ते प्लेन में हो गई फाइट: टोकने पर AI के अधिकारी को जड़ा तमाचा, फिर सिर मरोड़ यात्री देने लगा गालियां!

Air India Plane Fight: एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली में विमान के ठीक तरह से उतरने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया गया और यात्री ने बाद में लिखित में माफी मांगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Air India Plane Fight: हजारों फुट ऊंचाई पर उड़ते प्लेन में एक बार फिर से फाइट हो गई। यह मामला इतना गर्मा गया था कि मारपीट तक की नौबत आ गई थी। आम पैसेंजर ने न सिर्फ विमान अधिकारी के साथ बदतमीजी की बल्कि उनपर कथित तौर पर हमला भी किया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सिडनी से दिल्ली के लिए रवाना फ्लाइट में सवार यात्री ने एयर इंडिया (एआई) के सीनियर अधिकारी के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की और उन पर हमला भी किया।

यह घटना तब हुई जब सीट की खराबी के चलते बिजनेस क्लास से इकनॉमी क्लास में डाउनग्रेड किए गए अधिकारी ने सह-यात्री को उसकी ऊंची आवाज के कारण टोकने की कोशिश की थी। आरोप है कि शारीरिक हमले के बाद भी एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य ने बेकाबू यात्री को रोकने के लिए निरोधक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, ‘‘नौ जुलाई, 2023 को सिडनी-दिल्ली उड़ान भरने वाले विमान एआई-301 पर एक यात्री ने मौखिक और लिखित चेतावनियों के बावजूद उड़ान के दौरान अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई जिनमें हमारा एक कर्मचारी भी शामिल है।’’ एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली में विमान के ठीक तरह से उतरने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया गया और यात्री ने बाद में लिखित में माफी मांगी।

End Of Feed