भारत से इजराइल के लिए फिलहाल नहीं उड़ान भरेगी एयर इंडिया, दिल्ली-तेल अवीव फ्लाइट सर्विस निलंबित

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि जो भारतीय इजराइल में हैं, वे किसी भी मदद के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

एयर इंडिया ने इजराइल के लिए उड़ान 14 अक्टूबर तक के लिए की बंद (@airindia)

इजराइल हमास में छिड़ी जंग के बीच एयर इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। एयर इंडिया ने इजराइल के लिए उड़ान सेवा तो निलंबित करने का फैसला किया है। एयर इंडिया भारत की राजधानी दिल्ली से इजराइल की राजधानी तेल अवीव के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस उपलब्ध कराती है, जिसपर अब रोक लगा दी गई है।

कब तक सर्विस हुई सस्पेंड

शनिवार को शुरू हुए हमास के हमले के बाद में एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक दिल्ली-तेल अवीव उड़ानें निलंबित कर दी हैं। एयर इंडिया की ओर से कहा गया- "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 14 अक्टूबर, 2023 तक निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग की पुष्टि करने वाले यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

End Of Feed