Air Pollution : दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार, कौन जिम्मेदार?

Air Pollution : दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। खांसी, गले में खराश, सिर दर्द और दमा के मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है। लेकिन इससे निपटने के लिए तीन राज्यों के दावे फेल हो गए हैं।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कौन?

Air Pollution : ठंड शुरू होने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंड अभी ठीक ढंग से पड़ना शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और आंखों में जलन की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इन सबके के बीच तीनों राज्यों के सरकार के दावे फेल हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली NCR में प्रदूषण

संबंधित खबरें

दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ज्यादा पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में राष्ट्रीय राजधानी में 25 प्रतिशत तक सांस के रोगी बढ़ गए हैं। अस्पतालों के ओपीडी में आंखों में जलन, सांस और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज बढ़ गए हैं। वहीं खांसी, गले में खराश, सिर दर्द और दमा के मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed