महाराष्ट्र के मंत्री गावित ने दिया 'दिव्य ज्ञान', कहा- मछलियां खाने से ऐश्वर्या राय की आंखें हुईं सुंदर, आप भी खाइए

डॉ. गावित ने कहा, ऐश्वर्या राय यह मंगलौर के पास समुद्री किनारे पर रहती थीं। वह हर रोज मछलियां खाती थीं, इसकी वजह से उनकी आंखें सुंदर हैं।

विजय गावित का अजब बयान

Vijay Kumar Gavit: महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। गावित ने एक कार्यक्रम में कहा कि मछलियां खाने से ऐश्वर्या राय की आंखें सुंदर हुई हैं। आप लोग भी मछलियां खाएंगे तो आपकी भी आंखें सुंदर होगी और आप किसी को भी पटा सकोगे। उन्होंने कहा कि मछलियां खाने से दो फायदे होते हैं, आंखें सुंदर होती हैं और त्वचा अच्छी होती है।

गावित बोले, मछलियां खाने से ऐश्वर्या की आंखें सुंदर

उन्होंने कहा, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय समुद्र के किनारे रहती हैं। पहले बेंगलुरु में रहती थीं, मछलियां खाने से उनकी आंखें काफी सुंदर हैं । इसलिए तुम लोग भी अगर हर दिन मछलियां खाओगे तो तुम्हारी आंखें सुंदर होगी और तुम लोग जिसको चाहो पटा सकते हो।

डॉ. गावित ने कहा, ऐश्वर्या राय यह मंगलौर के पास समुद्री किनारे पर रहती थीं। वह हर रोज मछलियां खाती थीं, इसकी वजह से उनकी आंखें सुंदर हैं। तुम भी हर दिन मछलियां खाओगे तो ऐश्वर्या राय की तरह सुंदर रहोगे और त्वचा भी निखरेगी।

End Of Feed