अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करना नेहरू-अंबेडकर के निर्णयों के खिलाफ: माकन ने दिया बता क्यों नहीं मिलेगा AAP को सपोर्ट

Delhi ordinance Row: अजय माकन ने आगे लिखा कि केजरीवाल को सपोर्ट नहीं करने के कई कारण हैं। केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस के खिलाफ जाकर भाजपा का समर्थन कर चुके हैं। साथ ही यदि यह अध्यादेश पारित नहीं होता है, तो केजरीवाल को एक अद्वितीय विशेषाधिकार प्राप्त होगा, जो पिछले मुख्यमंत्रियों के पास नहीं था, लेकिन सरकार सही से चली थी।

केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल को सपोर्ट नहीं करेगी कांग्रेस

मुख्य बातें
  • दिल्ली में कांग्रेस और आप हैं एक दूसरे के विरोधी
  • केजरीवाल को बीजेपी की बी टीम बताती रही है कांग्रेस
  • केजरीवाल भी सीधे कई बार जा चुके हैं कांग्रेस के खिलाफ

Delhi ordinance Row: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने साफ कर दिया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर लाए गए केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस आप को सपोर्ट नहीं करेगी। कांग्रेस इस मामले पर क्यों सपोर्ट नहीं करेगी, इसके भी उन्होंने कई कारण गिना दिए हैं। माकन ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो वो नेहरू-अंबेडकर के निर्णयों के खिलाफ जाने जैसा होगा।

क्यों नहीं मिलेगा सपोर्ट माकन ने बता दिया

अजय माकन ने इस मामले को लेकर एक विस्तार से पोस्ट लिखा है। जो उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया है। उन्होंने इस लेख का शीर्षक दिया है-"अध्यादेश का विरोध न करने के कारणों की समीक्षा - प्रशासनिक, राजनीतिक और कानूनी पहलू।" उन्होंने लिखा कि चर्चा दो महत्वपूर्ण टिप्पणियों के साथ शुरू होनी चाहिए।

End Of Feed