अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA को घुमाया फोन, क्या हुई बातचीत? पीएम मोदी के रूस दौरे के बाद दे रहे थे धमकी
Ajit Doval: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिवसीय रूस यात्रा से लौटे हैं। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच काफी गहरी दोस्ती देखी गई। मोदी के इस दौरे पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश नजर लगाए हुए थे। इस दौरे के बाद अमेरिका ने कहा है कि अगर भारत और चीन के बीच संघर्ष होता है तो पुतिन बीजिंग का ही पक्ष लेंगे।
Ajit Doval: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे से अमेरिका चिढ़ गया है। अमेरिका की ओर से बार-बार बयानबाजी कर भारत को रूस से दोस्ती बढ़ाने को लेकर आगाह किया जा रहा है। कल अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी एक बयान में कहा था कि एक दीर्घकालिक, भरोसेमंद साझेदार के रूप में रूस पर दांव लगाना ठीक नहीं है। अगर भारत और चीन के बीच संघर्ष होता है तो पुतिन बीजिंग का पक्ष लेंगे।
अब भारत ने अमेरिका को जवाब दिया है। भारतीय राष्ट्रीस सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष को फोन कर अमेरिका और भारत के संबंधों पर चर्चा की है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता दोहराई है।
डोभाल और सुलिवन के बीच क्या हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोभाल और सुलिवन ने शांति और सुरक्षा की दिशा में वैश्विक चुनौतियों से निपटने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता दोहराई। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘‘साझा मूल्यों और समान रणनीतिक एवं सुरक्षा हितों पर आधारित भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिंता के मुद्दों और क्वाड ढांचे के तहत जुलाई 2024 एवं उसके बाद होने वाली आगामी उच्च स्तरीय बैठकों पर चर्चा की।
हाल ही में भारत आए थे जेक सुलिवन
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन पिछले महीने भारत आए थे। उन्होंने के अपने समकक्ष अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी। इसके अलावा शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी। बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रूस का दौरा किया था। पीएम मोदी के इस दौरे पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर थी। पीएम मोदी के रूस दौरे से लौटने के बाद अमेरिका ने पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती को लेकर कई बयानबाजी की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited