अजित पवार अपने विभाग से खुश हैं या नहीं? मंत्रियों के विभाग आवंटन पर आखिर क्यों कह दी ऐसी बात; जिससे उठेंगे सवाल

Maharashtra Politics: क्या देवेंद्र फडणवीस की सरकार में बने मंत्रियों अपने विभागों को लेकर नाराज हैं? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विभागों के बंटवारे पर बड़ा दावा किया है। पवार ने मंत्रियों को विभाग आवंटन पर कहा कि जाहिर है, कुछ लोग नाखुश हैं।

अजित पवार ने कहा- कुछ मंत्री नाखुश हैं।

Ajit Pawar's Big Claim: महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में कौन-कौन से मंत्री नाराज है? क्या इस लिस्ट में एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है? आखिर अजित पवार ने ऐसा दावा क्यों कर दिया कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में बने कुछ मंत्री अपने विभागों को लेकर नाराज हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिक संख्या और उनमें से प्रत्येक को विभाग आवंटित करने की ‘‘सीमा’’ को स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि कुछ सदस्य स्वाभाविक रूप से खुश नहीं हैं।

अजित पवार का दावा- कुछ लोग खुश हैं और कुछ नहीं

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा विभागों का आवंटन किए जाने के एक दिन बाद अजित पवार ने कहा कि लंबित परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में एक रोड शो का नेतृत्व किया और अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लिया। पवार ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चूंकि मंत्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रत्येक मंत्री को एक विभाग देना ही था। जाहिर है, कुछ लोग खुश हैं और कुछ नहीं।’’

उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल में केवल छह राज्य मंत्री शामिल हैं, जबकि बाकी 36 कैबिनेट मंत्री हैं। वित्त मंत्रालय को बरकरार रखने वाले पवार ने कहा कि वह सोमवार को कार्यभार संभालेंगे।

End Of Feed