अब NCP के पोस्टर से भी गायब हुए अजित पवार, फिर उठे सवाल...पार्टी में सब ठीक?

NCP Meeting in Delhi: बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर से अजित पवार की तस्वीर गायब दिखी। इसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले और प्रफल्ल पटेल की तस्वीर लगाई गई थी, लेकिन दिग्गज नेता अजित पवार नदारद थे।

एनसीपी के पोस्टर में अजित पवार को नहीं मिली जगह

NCP Meeting in Delhi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुए संगठनात्मक बदलाव के बाद से यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है? दरअसल, जब से सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि फैसले से अजित पवार खुश नहीं हैं। उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। भले ही पार्टी नेतृत्व और खुद अजित पवार इस बात से इंकार कर रहे हों, लेकिन भीतरघाने कुछ पक जरूर रहा है।

दरअसल, बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर से अजित पवार की तस्वीर गायब दिखी। इसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले और प्रफल्ल पटेल की तस्वीर लगाई गई थी, लेकिन दिग्गज नेता अजित पवार नदारद थे। इसके बाद एक बार फिर से अटकलों ने जन्म ले लिया है।

अपील के बाद पोस्टर में नहीं मिली जगह

बता दें, एनसीपी में हुए संगठनात्मक बदलाव के बाद अजित पवार ने उन्हें संगठन में पद दिए जाने की मांग की थी। वह इस समय महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं। हालांकि, अजित पवार ने कहा था कि वह विपक्ष के नेता पद को छोड़ना चाहते हैं और पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं। उनकी इस मांग के बाद सुप्रिया सुले ने कहा था कि अजित पवार को संगठन में क्या पद देना है, यह पार्टी के नेता तय करेंगे। शरद पवार ने खुद कहा था कि यह फैसला उनके अकेले का नहीं है। जल्द ही अजित और पार्टी के अन्य नेता बैठकर इस बात को तय कर लेंगे।

End Of Feed