क्या NCP में सबकुछ ठीक नहीं? नेता प्रतिपक्ष का पद क्यों छोड़ना चाहते हैं अजित पवार
अजित पवार ने कहा है कि मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर यह भूमिका स्वीकार की थी। मुझे पार्टी संगठन में कोई भी पद दे दें। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके साथ पूरा न्याय करूंगा।
अजित पवार
Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में सबकुछ ठीक चल रहा है? क्या सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से अजित पवार नाराज हैं? क्या शरद पवार पार्टी में उनकी भूमिका को समेटना चाहते हैं? ये सभी सवाल एक बार फिर से खुलकर सामने आ गए हैं। पूरा मामला अजित पवार के हालिया बयान से जुड़ा है।
दरअसल, अजित पवार ने बुधवार को कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं और पार्टी में कोई भूमिका चाहते हैं। अजित पवार ने यह मांग बुधवार को मुंबई में आयोजित राकांपा के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान रखी। अजित पवार के इस बयान ने फिर से अटकलों को जन्म दे दिया है।
अजित पवार ने क्या कहा?
ताजा अटकलों को हवा देने वाली एक टिप्पणी में पवार ने कहा, मुझे बताया गया है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सख्त व्यवहार नहीं करता हूं। मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर यह भूमिका स्वीकार की थी। पवार ने कहा कि उनकी मांग पर फैसला करना राकांपा नेतृत्व पर निर्भर है। उन्होंने कहा, "मुझे पार्टी संगठन में कोई भी पद दे दें। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके साथ पूरा न्याय करूंगा।
एमवीए सरकार गिरने के बाद बने थे नेता प्रतिपक्ष
पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार गिरने के बाद पिछले वर्ष जुलाई में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला था। तत्कालीन एमवीए सरकार में वह उपमुख्यमंत्री थे। शिवसेना में विद्रोह के कारण तत्कालीन एमवीए सरकार गिर गयी थी। गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, जबकि दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को उन्होंने अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि शरद पवार के इस फैसले से अजित पवार खुश नहीं हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited