शरद पवार से बिन बुलाए मिलने पहुंचे अजित पवार और उनके साथी, मांगा आशीर्वाद; उधर सुप्रिया ने किया जयंत पाटिल को फोन

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर नियंत्रण की लड़ाई के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और कई बागी एनसीपी नेताओं ने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। रविवार को अजित पवार और उनके साथी बिन बुलाए शरद पवार के पास मिलने के लिए पहुंच गए। इस मुलाकात को लेकर अभी तक शरद पवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं अजित पवार गुट का कहना है कि वो लोग शरद पवार के पास आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले सुप्रिया सुले ने एनसीपी नेता जयंत पाटिल को कॉल करके तत्काल वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचने के लिए कहा था।

कौन-कौन मिलने पहुंचे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर नियंत्रण की लड़ाई के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और कई बागी एनसीपी नेताओं ने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी के बागी गुट के मुखिया अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे और नरहरि ज़िरवाल ने वाईबी चव्हाण केंद्र में पवार से मुलाकात की।

End Of Feed