अजित पवार गुट की NCP के समर्थन वाले पैनल को कामयाबी, बारामती में पंचायत चुनाव में दर्ज की भारी जीत

महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ और वोटों की गिनती सोमवार को की गई।

अजित पवार

Baramati Panchayat Election: अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के धड़े ने सोमवार को दावा किया कि उसके समर्थन वाले पैनल ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में पवार परिवार के गढ़ माने जाने वाले बारामती में 32 ग्राम परिषदों में से 30 पर जीत दर्ज की है। दो ग्राम पंचायतें भाजपा समर्थित पैनल ने जीतीं, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की सहयोगी पार्टी है।

महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव

महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ और वोटों की गिनती सोमवार को की गई। बारामती में 32 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती तालुका कार्यालय में की गई। स्थानीय नेताओं ने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट द्वारा समर्थित पैनल ने बारामती तालुका की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पर जीत हासिल की।

सरकार के कामों के बूते महायुति की शानदार जीत: मुख्यमंत्री शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति ने ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया।

End Of Feed