शरद पवार के ही रास्ते पर चल रहे अजित पवार! चाचा ने दो बार तोड़ी थी कांग्रेस, भतीजे ने भी दो बार NCP को तोड़ा

इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी लगाई तो शरद पवार उन नेताओं में शामिल हो गए, जिन्होंने उनका विरोध किया था। शऱद पवार जनता पार्टी के साथ जा मिले, कांग्रेस को तोड़ दिया।

इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक से बगावत कर चुके हैं शरद पवार

आज एक बार फिर से एनसीपी टूटी है। शरद पवार को अपने ही परिवार से धोखा मिला है। भतीजे अजित पवार पार्टी तोड़ चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा है, लेकिन सच्चाई ये है कि अजित पवार उसी रास्ते पर चल रहे हैं, जिस रास्ते पर चलकर चाचा शरद पवार ने राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया था, सीएम बने थे, उसी रास्ते पर अब उनके भतीजे अजित पवार चल रहे हैं।

चाचा शरद तोड़ चुके हैं दो बार कांग्रेस

शरद पवार एक बार नहीं बल्कि दो बार कांग्रेस को तोड़ चुके हैं, आज उनकी एनसीपी भी अजित पवार के कारण दो बार टूट चुकी है। शरद पवार 27 साल की उम्र में विधायक बन गए थे, जल्द ही महाराष्ट्र की राजनीति में वो एक बड़े नाम बन चुके थे, उस समय कांग्रेस में ही थे। कांग्रेस ने उनपर भरोसा किया और लगातार आगे बढ़ाते रही। लेकिन तब महाराष्ट्र में उनसे कई बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में थे, सीएम की कुर्सी ऐसे में उनसे दूर ही रही, जिसके बाद इंदिरा राज में ही शरद पवार ने पहली बगावत कर दी।

End Of Feed