Maharashtra Politics: शिंदे की जगह अजित पवार नहीं बनेंगे CM- फडणवीस का बड़ा दावा, कहा- उन्हें पहले ही बता दिया गया था

Maharashtra Politics: एनडीए में शामिल होने से पहले अजित पवार के साथ भाजपा की क्या डील हुई है ये तो सामने नहीं आई है, लेकिन राज्य कांग्रेस के नेता और शिवसेना उद्धव गुट के नेता दावा करते रहे हैं कि एकनाथ शिंदे से सीएम की कुर्सी छिनने वाली है।

अजित पवार नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (फोटो- AjitPawarSpeaks)

Maharashtra Politics: अजित पवार जब से एनसीपी को तोड़कर, भाजपा के साथ गए हैं, तब से दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे, सीएम की कुर्सी पर बस कुछ दिनों के ही मेहमान हैं। अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे, लेकिन अब अजित पवार का यह सपना टूटता दिख रहा है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि अजित पवार सीएम बनेंगे, ये पहले ही उन्हें बता दिया गया था।

कांग्रेस नेता का दावा

एनडीए में शामिल होने से पहले अजित पवार के साथ भाजपा की क्या डील हुई है ये तो सामने नहीं आई है, लेकिन राज्य कांग्रेस के नेता और शिवसेना उद्धव गुट के नेता दावा करते रहे हैं कि एकनाथ शिंदे से सीएम की कुर्सी छिनने वाली है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के आसपास महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाकर उनकी जगह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार को लाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला 10 अगस्त के आसपास किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा- "शिंदे और अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला लेने के बाद निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 10 अगस्त के करीब नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।"
End Of Feed