'छोड़ दूंगा राजनीति', अजित पवार ने क्यों कहा ऐसा? जानें क्या है पहचान बदलकर दिल्ली जाने वाला माजरा

Maharashtra Politics: अजित पवार ने दावा किया है कि यदि पहचान बदलकर दिल्ली जाने की खबरें सही होती हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने ये भी दावा किया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आपको बताते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है, क्यों अजित को इतना गुस्सा आ गया।

अजित पवार ने किया बड़ा दावा।

Ajit Pawar's Big Claim: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहचान बदलकर नयी दिल्ली जाने की खबर सही साबित हो जाती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अजित पवार ने कहा कि लेकिन अगर खबर गलत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ आरोप लगाने वालों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

अजित पवार को कौन कर रहा है बदनाम?

उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया के एक धड़े में प्रकाशित खबरों में दावा किया गया है कि हाल में आयोजित एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अजित पवार ने कहा था कि उन्होंने दोनों दलों के बीच गठबंधन पर राष्ट्रीय राजधानी में अमित शाह के साथ कुछ बैठकें की थीं। उस बातचीत के दौरान अजित पवार ने कथित तौर पर कहा, 'मैं उन बैठकों में भाग लेने के लिए दिल्ली जाते समय हवाई यात्रा के दौरान मास्क और टोपी पहनता था। हवाई यात्रा के लिए मैंने अपना नाम भी बदल लिया था।'

'कुछ भी छिपाकर मैं राजनीति नहीं करता'

अजित के कथित बयानों को आधार बनाकर शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेताओं ने उन पर निशाना साधा। हालांकि, शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि वह कुछ भी छिपाकर राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लोकतंत्र में काम करने वाला कार्यकर्ता हूं। मुझे कुछ भी छिपाकर राजनीति करने की आदत नहीं है। हालांकि, हमें विरोधियों द्वारा फर्जी बयानों और झूठी खबरों के जरिये बदनाम किया गया है।'
End Of Feed