अजमेर शरीफ में PM मोदी के जन्मदिन पर होगी दावत, परोसा जाएगा 4000 किलो शाकाहारी भोजन

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ में 4000 किलो शाकाहारी लंगर बांटा जाएगा। इसका आयोजन उनके जन्मदिन 17 सितंबर को होगा। दरगाह ने बताया कि एक साथ 4000 किलोग्राम शाकाहारी लंगर तैयार किया जाएगा, जिसे लोगों को बांटा जाएगा।

pm modi birthday

फाइल फोटो।

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जन्मदिन के मौके पर कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी बीच अजमेर शरीफ दरगाह ने कहा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4000 किलो शाकाहारी "लंगर" भोजन परोसा जाएगा। अजमेर शरीफ दरगाह के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अजमेर दरगाह शरीफ में ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध "बड़ी शाही देग" का उपयोग एक बार फिर 4000 किलो शाकाहारी "लंगर" भोजन तैयार करने के लिए किया जाएगा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजन

गद्दी नशीन-दरगाह अजमेर शरीफ, सैयद अफशान चिश्ती ने बुधवार को कहा कि लोगों को शाकाहारी भोजन वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके (पीएम मोदी के) जन्मदिन के अवसर पर देश के धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हम 4,000 किलो शाकाहारी भोजन तैयार करेंगे, जिसमें चावल और शुद्ध घी, सूखे मेवे शामिल होंगे और इसे बांटेंगे करेंगे। इसके साथ ही गुरुओं और हमारे आस-पास के गरीब लोगों को भी सेवा के तौर पर लंगर दिया जाएगा।

हजारों सेवादार होंगे शामिल

सैयद अफशान चिश्ती ने कहा कि हम पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए भी प्रार्थना करेंगे। पूरा लंगर भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन और अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि "देग" जलाने से लेकर भोजन वितरण तक की पूरी प्रक्रिया में सेवादार शामिल होते हैं। समारोह की शुरुआत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अंदर रात 10:30 बजे "बड़ी शाही देग" जलाने से होगी।

देग में पकेगा 4000 किलो भोजन

दरगाह के अधिकारियों ने कहा कि प्रार्थना में "सेवा पखवाड़ा" की सफलता और देश की जनता की भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा जाएगा। आपको बता दें कि "देग" दुनिया के सबसे बड़े खाना पकाने वाले बर्तनों में से एक है, जो 4000 किलोग्राम तक भोजन तैयार करने में सक्षम है, और इसका उपयोग सदियों से भक्तों को "लंगर" परोसने के लिए किया जाता रहा है। खाना पकाने की प्रक्रिया के दौरान भक्त और स्वयंसेवक प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा होंगे और "कुरान की आयतें", "नात" (भक्ति गीत), और "मनकबत" का पाठ करेंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited