अकाल तख्त ने 'धार्मिक कदाचार' के लिए सुखबीर बादल को घोषित किया 'तनखैया', बिना शर्त मांगी माफी; जानें पूरा मामला

Sukhbir Singh Badal: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ करार दिया। इसके तत्काल बाद उन्होंने कहा कि वह जल्द ही माफी मांगने के लिए अकाल तख्त के सामने पेश होंगे। साथ ही उन्होंने आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं।

सुखबीर सिंह बादल

मुख्य बातें
  • सुखबीर बादल ने स्वीकार किया फैसला।
  • अकाल तख्त के सामने पेश होंगे सुखबीर बादल।
  • बिना शर्त मांगी माफी।

Sukhbir Singh Badal: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी की सरकार द्वारा की गई 'गलतियों' के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी- ‘तनखैया’ करार दिया। इस घोषणा के तुरंत बाद बादल ने कहा कि वह अकाल तख्त के आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं।

अकाल तख्त के सामने माफी मांगेंगे सुखबीर

बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा कि वह जल्द ही माफी मांगने के लिए अकाल तख्त के सामने पेश होंगे। पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बादल जब उपमुख्यमंत्री और शिअद अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ऐसे फैसले किए, जिनसे पार्टी प्रभावित हुई और सिखों के हितों को नुकसान पहुंचा।

End Of Feed