Video: छोटे ओवैसी के 'जहरीले' बोल, कहा-सिर पर टोपी है तो गोली मारी जा रही, राहुल गांधी से पूछा सवाल

Akbaruddin Owaisi : अकबरूद्दीन के इन विवादित बयानों पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी। भाजपा सांसद सुधांशु ने कहा कि ओवैसी परिवार तीन-तीन पीढ़ियों से हैदराबाद में शासन करता आ रहा है। हैदराबाद में शर्मनाक घटनाएं होती थीं। विदेश से लोग आते थे और 10-12 साल की मुस्लिम बच्चियों को शादी के नाम पर ले जाते थे। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?'

Akbaruddin Owaisi : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने फिर से 'जहरीला एवं भड़काऊ' बयान दिया है। गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिए। उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया। वहीं, अकबरूद्दीन के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि हैदराबाद की शर्मनाक घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है?

ओवैसी ने पूछा-राहुल गांधी की मां कहां पैदा हुईं?

सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए अकबरूद्दीन ने कहा कि 'मुझसे कहा कि मैं महाराष्ट्र से आया। अरे...मैं हिंदुस्तान में पैदा हुआ..मेरे पिता हिंदुस्तान में पैदा हुए..मेरे दादा-परदादा हिंदुस्तान में जन्म लिए। मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी आपकी मां कहां पैदा हुईं।'

'सिर पर टोपी है तो गोली मारी जा रही है'

एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा कि 'आज भी हम देखते हैं कि किस तरीके से चेहरे पर दाढ़ी है तो मारा जा रहा है...सिर पर टोपी है तो गोली मारी जा रही है। हिजाब पर पाबंदी लगाई जा रही है। नारे लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अजान को रोका जा रहा है। बीफ के लिए मारा जा रहा है। दाढ़ी अगर चेहरे पर है तो नोच लिया जा रहा है। कोई हमारी बच्चियों से हिजाब को नहीं छीन सकता।'

End Of Feed