व्यास जी के तहखाने में प्रज्ज्वलित हुई अखंड ज्योति, प्रतिस्थापित हुईं 8 मूर्तियां, अब 1993 से पहले जैसा होगा पूजा-पाठ

Vyas ji Basement : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। एक सरकार ने गलत मंशा की वजह से तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगवा दी लेकिन हमें खुशी है कि कोर्ट ने हमारी बात सुनी और हमारी जीत हुई। तहखाने में नित्य पूजा-पाठ शुरू हो गई है।

Vyas ji Basement : ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में बुधवार आधी रात से पूजा-पाठ शुरू हो गई है। तहखाने में मूर्तियां स्थापित हो गई हैं और अखंड ज्योति जलाई गई है। हिंदू पक्षकारों के वकील विष्णु जैन ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिसर के जिस हिस्से शिवलिंग मिला है और जहां मुस्लिम समाज के लोग वजू करते आये हैं, उस जगह की ASI सर्वे कराने की मांग को लेकर हम अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। जैन ने कहा कि तहखाने में 1993 से पहले जिस विधि-विधान से पूजा पाठ होता था, अब उसी तरह का अनुष्ठान एवं धार्मिक कार्य होंगे।

हमारे लिए यह गौरवशाली क्षण-सोहनलाल

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्षकारों में से एक सोहन लाल आर्य ने रात के समय हुई पूजा-पाठ के बारे में बताया कि उन्हें बहुत ही गौरवशाली क्षण महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने व्यास जी के तहखाने में दर्शन-पूजन किया। आर्य ने तहखाना खुलवाने और वहां पूजा कराने के लिए जिला प्रशासन और विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। आर्य ने कहा कि अब तहखाने में 'हर-हर महादेव' गूंजेगा।

विष्णु जैन बोले- चल-अचल विग्रह की पूजा शुरू हुई

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। एक सरकार ने गलत मंशा की वजह से तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगवा दी लेकिन हमें खुशी है कि कोर्ट ने हमारी बात सुनी और हमारी जीत हुई। तहखाने में नित्य पूजा-पाठ शुरू हो गई है। तहखाने की पूजा-पाठ में कुल 8 मूर्तियां रखी गई हैं। भगवान विष्णु, भगवान गणेश, हनुमान जी की दो मूर्तियों, राम नाम लिखा पत्थर सहित अन्य हिंदू धार्मिक विग्रहों को प्रतिस्थापित किया गया है। तहखाने में पहले से मौजूद चल-अचल विग्रह की पूजा शुरू हुई है।

End Of Feed