Mahakumbh 2025: 'भाजपा ने महाकुंभ को बनाया अपने प्रचार का माध्यम' अखिलेश का आरोप, कहा- 'ये डबल ब्लंडर की सरकार'
सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी तंज कसते हुए कहा, 'धार्मिक आयोजन मुनाफे के लिए नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि महाकुंभ से दो लाख करोड़ रूपये का व्यापार होगा। लेकिन, वहां व्यापारी घाटे में चले गये हैं। जिन्होंने महाकुंभ क्षेत्र में दुकानें लीं, उनका नुकसान हुआ। व्यापार नहीं हुआ। सामान नहीं बिका।'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर प्रयागराज महाकुंभ को अपने प्रचार का माध्यम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा करने वाली सरकार ने इसकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं की। यादव ने यहां एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, 'भाजपा सरकार ने महाकुंभ का इंतजाम करने के बजाय सिर्फ अपना प्रचार किया। इवेन्ट मैनेजमेंट की कम्पनियों को लगाकर बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे। सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का इंतजाम का दावा किया था लेकिन कुंभ की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की।'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'भाजपा सरकार ने कुंभ का प्रयोग खुद को चमकाने के लिए किया। भाजपा सरकार कोई भी कार्यक्रम चाहे राजनीतिक हो, धार्मिक हो, सांस्कृतिक हो या खेल का हो, हर चीज का राजनीतिकरण करती है। महाकुंभ धार्मिक कार्यक्रम है। यह सबका कार्यक्रम है। आयोजन के नाम पर बहुत सारा पैसा निकालना था। इसीलिए महा आयोजन नाम दिया और लोगों को गुमराह किया। भाजपा मनमानी करती है। वह चाहती है कि वह जो भी सोचे, सभी लोग उसे स्वीकार करें।'
उन्होंने इस महाकुंभ का योग 144 साल बाद बनने के दावों को भी गलत बताते हुए कहा, '144 साल वाला जो गणित बताया जा रहा है। कोई भी वैज्ञानिक और जो लोग ज्योतिष को समझते हैं, वे जानते हैं कि कुंभ हर 12 साल में आयोजित किया जाता है लेकिन इन्होंने (भाजपा ने) जो 144 साल का गणित बताया है वह किस वर्ष से नापा है, किस कारण नापा है कोई नहीं जानता।'
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh: सोमवार को 1.35 करोड़ लोग पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी
यादव ने प्रयागराज महाकुंभ और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों को दुःखद बताते हुए कहा कि सरकार संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या की गिनती कर ले रही है लेकिन मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौतों को सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा, 'बड़े पैमाने पर लोगों की जान गयी है। यह सरकार की नाकामी है। सोशल मीडिया, कुलियों और आम जनता से लेकर अलग-अलग तरीकों से जानकारी आ रही है। भाजपा सरकार चाहे जितना छिपाने का प्रयास करे लेकिन छिपा नहीं पायेगी। जनता के सामने इनकी मनमानी नहीं चलेगी।' सपा अध्यक्ष ने कहा, 'यह डबल इंजन नहीं बल्कि डबल ब्लंडर की सरकार है। न लखनऊ की सरकार व्यवस्था संभाल पा रही है और न ही दिल्ली की सरकार व्यवस्था देख पा रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल

'दिल्ली में भी कमल खिल गया, अब बंगाल की बारी', लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

राम नवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन, इसलिए कहा जा रहा इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited