'प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार की नाकामी...' सपा नेताओं को संभल जाने से रोके जाने पर अखिलेश यादव का बयान

SP Delegation to Visit Sambhal: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उनके पास संभल डीएम का फोन आया है। उन्होंने दस तारीख तक संभल नहीं आने को कहा गया है। ऐसे में हम आगे की रणनीति तय करेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव।

SP Delegation to Visit Sambhal: संभल हिंसा के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेताओं का 15 सदस्यीय दल आज हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाला था। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय समेत सपा नेताओं के घर पर पहरा डाल दिया। उन्हें संभल का दौरा करने से रोक दिया। इसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नारजगी जाहिर की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता। भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्ची कार्रवाई करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए। भाजपा हार चुकी है।

हमें कहीं भी जाने की आजादी- माता प्रसाद पांडे

दूसरी ओर, प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उनके पास संभल डीएम का फोन आया है। उन्होंने दस तारीख तक संभल नहीं आने को कहा गया है। ऐसे में हम आगे की रणनीति तय करेंगे। हमें कहीं भी जाने की आजादी है और यह हमारा मौलिक अधिकार है। सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती इसलिए वो इस तरह का कदम उठा रही है। सरकार सच्चाई के उजागर होने के डर से हमें जाने से रोक रही है।

End Of Feed