‘जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव...' अखिलेश यादव का One Nation One Election पर आया बड़ा बयान

One Nation One Election: एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है। इस पर सियासत शुरू हो गई है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को इस विधेयक को लेकर घेरा है।

अखिलेश यादव ने One Nation One Election को लेकर सरकार पर साधा निशाना

One Nation One Election: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और सत्तारूढ़ सरकार को भंग करके देश में फिर से चुनाव कराने का सुझाव दिया। सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि इस रिपोर्ट में 2000 पृष्ठ होंगे। हमें यह भी नहीं पता कि रिपोर्ट क्या है। अगर वे एक राष्ट्र एक चुनाव लाने की इतनी जल्दी में हैं तो आज पीएम मोदी (संसद में) आ रहे हैं तो उन्हें सरकार को भंग कर देना चाहिए और फिर से चुनाव कराने चाहिए। जब हम संविधान पर बहस कर रहे हैं तो सरकार को भंग करने का यह सबसे अच्छा समय है।

कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव का करेगा विरोध- चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव का विरोध करेगी। कांग्रेस पार्टी इस प्रस्ताव का विरोध करेगी और डीएमके सहित कई क्षेत्रीय दल इस प्रस्ताव का विरोध करते हैं। यह संघीय ढांचे को खत्म करने का सरकार का एक और प्रयास है। दो या तीन राज्यों में चुनाव होना लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इससे लोगों को राजनीतिक दलों का समर्थन या नकारने का मौका मिलता है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 16 दिसंबर को लोकसभा में 'संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024' पेश करेंगे। कार्यसूची में कहा गया है कि संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024: अर्जुन राम मेघवाल भारत के संविधान में और संशोधन करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखेंगे। विधेयक को पेश भी करेंगे। पहला संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है और दूसरा विधेयक दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने से संबंधित है। कई विपक्षी नेताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह अव्यावहारिक है और संघवाद पर हमला है।

End Of Feed