अखिलेश यादव ने किसे बताया दिल्ली के वाई-फाई का पासवर्ड? भड़के केशव प्रसाद मौर्य; जानें सारा माजरा

UP Politics: यूपी की सियासत में इन दिनों उठापटक का दौर सातवें आसमान पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की चुटकी लेते हुए केशव प्रसाद को 'मोहरा' बताया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने करारा जवाब दिया है। आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा और आखिर माजरा क्या है।

केशव प्रसाद मौर्य vs अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav vs Keshav Prasad Maurya: क्या उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है? भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसे लेकर तमाम नेता अपने-अपने हिसाब से दावे कर रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को “मोहरा” बताया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड हैं। अखिलेश के इस तंज पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को दे दी ये सलाह

उन्होंने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि आप खुद कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं और भाजपा को लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी न पालें। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह आप समाजवादी पार्टी को समाप्त होने से बचाने के लिए काम करें, उस पर ज्यादा ध्यान दें।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2027 में 2017 दोहारायेगी। कमल खिला है, खिलेगा और खिलता ही रहेगा।
End Of Feed