कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' से विपक्ष को जगी उम्मीद, केजरीवाल के बाद अखिलेश ने भी किया समर्थन
Insaaf ke Sipahi : मशहूर वकील और राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि देश में मौजूद ‘अन्याय’ का मुकाबला करने के लिए वह ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक मंच गठित कर रहे हैं। केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस के पूर्व नेता का समर्थन किया है।
सपा अध्यक्ष ने सिब्बल के अभियान का समर्थन किया है।
Insaaf ke Sipahi : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के अभियान 'इंसाफ के सिपाही' का समर्थन किया है। अभियान का समर्थन करते हुए सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'शासन करने वालों ने जब अन्याय की स्याही फैला रखी हो तो इंसाफ का सिपाही बनना बहुत जरूरी हो जाता है।' सिब्बल के इस अभियान को एक-एक कर विपक्ष के नेताओं का समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सिब्बल की इस मुहिम को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। संबंधित खबरें
सपा अध्यक्ष ने मुहिम का समर्थन कियाट्विटर पर अखिलेश ने कहा, 'जब हुक्मरानों ने नाइंसाफी की स्याह स्याही फैला रखी हो तब ‘इंसाफ का सिपाही’ बनना बहुत जरूरी हो जाता है। इंसाफ की इस मुहिम में हम कपिल सिब्बल के साथ हैं।' बता दें कि वरिष्ठ वकील ने शनिवार को अपनी नई मुहिम 'इंसाफ के सिपाही' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'अन्याय से लड़ने के लिए वह एक नए मंच की स्थापना कर रहे हैं।' सिब्बल ने विपक्ष के नेताओं एवं मुख्यमंत्रियों से अपने इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
जंतर-मंतर पर बैठक करेंगे सिब्बलसिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए ‘इंसाफ’ मंच और ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक वेबसाइट शुरू कर रहे है और इस पहल में वकील अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि वह 11 मार्च को जंतर-मंतर पर इस पहल के संबंध में एक बैठक करेंगे और भारत के लिए एक नयी दृष्टि पेश करेंगे। सिब्बल ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विपक्षी नेताओं और आम लोगों समेत सभी को खुला निमंत्रण है।
केजरीवाल ने दिया अपना समर्थनदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी से अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए वकील एवं सांसद कपिल सिब्बल द्वारा शुरू किए गए मंच ‘इंसाफ के सिपाही’ से जुड़ने की अपील की। मशहूर वकील और राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि देश में मौजूद ‘अन्याय’ का मुकाबला करने के लिए वह ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक मंच गठित कर रहे हैं। उन्होंने गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों एवं विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से सहयोग की भी मांग की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यह कपिल सिब्बल साहब की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। मैं सभी से इससे जुड़ने की अपील करता हूं और हम मिलकर अन्याय का मुकाबला करेंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited