कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' से विपक्ष को जगी उम्मीद, केजरीवाल के बाद अखिलेश ने भी किया समर्थन

Insaaf ke Sipahi : मशहूर वकील और राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि देश में मौजूद ‘अन्याय’ का मुकाबला करने के लिए वह ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक मंच गठित कर रहे हैं। केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस के पूर्व नेता का समर्थन किया है।

सपा अध्यक्ष ने सिब्बल के अभियान का समर्थन किया है।

Insaaf ke Sipahi : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के अभियान 'इंसाफ के सिपाही' का समर्थन किया है। अभियान का समर्थन करते हुए सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'शासन करने वालों ने जब अन्याय की स्याही फैला रखी हो तो इंसाफ का सिपाही बनना बहुत जरूरी हो जाता है।' सिब्बल के इस अभियान को एक-एक कर विपक्ष के नेताओं का समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सिब्बल की इस मुहिम को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

सपा अध्यक्ष ने मुहिम का समर्थन कियाट्विटर पर अखिलेश ने कहा, 'जब हुक्मरानों ने नाइंसाफी की स्याह स्याही फैला रखी हो तब ‘इंसाफ का सिपाही’ बनना बहुत जरूरी हो जाता है। इंसाफ की इस मुहिम में हम कपिल सिब्बल के साथ हैं।' बता दें कि वरिष्ठ वकील ने शनिवार को अपनी नई मुहिम 'इंसाफ के सिपाही' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'अन्याय से लड़ने के लिए वह एक नए मंच की स्थापना कर रहे हैं।' सिब्बल ने विपक्ष के नेताओं एवं मुख्यमंत्रियों से अपने इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed