योगी आदित्यनाथ के 'चाचा को गच्चा' वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- उन्होंने दिल्ली को दिया धोखा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। अखिलेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके माता प्रसाद पांडेय सात बार के विधायक हैं और उनके नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। साथ ही शिवपाल यादव की चुटकी भी ली।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

मुख्य बातें
  • सात बार के विधायक हैं माता प्रसाद पांडेय।
  • CM योगी ने शिवपाल यादव की ली चुटकी।
  • चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया: योगी आदित्यनाथ।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दरअसल, सपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देते हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की चुटकी ली।

अखिलेश ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है। इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने धोखा नहीं दिया है, उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली को धोखा दिया है।
End Of Feed