Parliament News:अखिलेश यादव लोकसभा में नई सिटिंग से खफा, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की बदल गई जगह

Akhilesh Yadav Angry: लोकसभा में नई सिटिंग व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे हैं, सपा ने सीटिंग व्यवस्था पर लोकसभा स्पीकर से भी बात की।

अखिलेश यादव लोकसभा में नई सिटिंग से खफा

Lok Sabha News: अखिलेश यादव लोकसभा में नई सिटिंग से नाराज़ हैं, जिसमें अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी लाइन में जगह दी गई है बताते हैं कि अखिलेश कांग्रेस से भी नाराज़ हैं क्योंकि उन्हें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया।इंडिया अलाइंस में प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते, सीट आवंटन की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की थी।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने समाजवादी पार्टी के लिए पहली पंक्ति की सीटों की संख्या को दो से घटाकर एक कर दिया, जिससे केवल अखिलेश यादव को ही पहली पंक्ति में बैठने का स्थान मिला, अखिलेश इस मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध न करने से नाराज़ हैं।

End Of Feed