'तो इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सूसू...मुगल गार्डन के नामकरण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते कन्नौज में कहा कि बीजेपी वाले कहीं हमारा-आपका नाम भी बदलकर अमृत न रख दें, बीजेपी सरकार हमारे शासनकाल में बनवाए गए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का भी नाम बदलकर कहीं अमृत एक्सप्रेसवे कर दे, अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी की यह सोची-समझी साजिश है।

अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो काम सपा के जिम्मे हैं उनका भी नाम बदल दीजिये, अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है।'

वहीं पुलिस कस्टडी में जान गंवाने वाले बलवंत सिंह मामले में अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी बलवंत सिंह के परिवार की मदद नहीं कर पा रही हैं, उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तक नहीं मिली जबकि वह उन्हीं कि जाति की है।'

End Of Feed