कोलकाता में अखिलेश की 'दीदी' से होगी मुलाकात, विपक्षी एकता को मिलेगी धार या तीसरे मोर्चे की होगी सुगबुगाहट

Akhilesh Yadav : हाल के दिनों में अखिलेश गैर कांग्रेसी विपक्ष के कई नेताओं से मिले हैं। दिल्ली में उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव, फारूक अब्दुल्ला से हुई है। वह सपा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तो उनका रुख साफ है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाले गठबंधन को लेकर उनका रुख साफ नहीं है।

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार से कोलकाता में रहेंगे। कोलकाता में 18 और 19 मार्च को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। अखिलेश इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कोलकाता में अखिलेश की मुलाकात तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगी। समझा जाता है अखिलेश केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर होंगे। साथ ही चुनावी रणनीतिकारों का मानना है कि इस बैठक में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट भी हो सकती है।

गैर-कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे अखिलेशहाल के दिनों में अखिलेश गैर कांग्रेसी विपक्ष के कई नेताओं से मिले हैं। दिल्ली में उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव, फारूक अब्दुल्ला से हुई है। वह सपा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तो उनका रुख साफ है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाले गठबंधन को लेकर उनका रुख साफ नहीं है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश भी ममता बनर्जी जैसे विपक्ष के उन नेताओं में शामिल हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। ऐसे में कांग्रेस से इतर विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में सपा अध्यक्ष अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

विस, लोस चुनावों पर होगा मंथनदो दिनों तक चलने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 18 मार्च को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों एवं 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश 17 मार्च को शाम पांच बजे ममता बनर्जी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे। सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, 'आगामी 17 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके आवास पर मिलेंगे। यह एक शिष्टाचार भेंट है लेकिन इस मुलाकात में दोनों नेता देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। वह दोपहर में मौलाली युवा केंद्र में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।'

End Of Feed