'INDIA' से दूर रहना चाहते हैं अखिलेश यादव? जानें अब विपक्षी गठबंधन का क्या होगा

Akhilesh Yadav on 'INDIA': पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से 'इंडिया' गठबंधन की टेंशन बढ़ गई है। पहले ममता बनर्जी और अब अखिलेश यादव ने दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। मगर अखिलेश ने ये भी कहा कि यह गठबंधन और मजबूत होगा।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बढ़ गई टेंशन।

Opposition Parties Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का क्या होगा? फिलहाल की परिस्थिति को देखते हुए अगर ये कहा जाए कि लोकसभा चुनाव से पहले कहीं विपक्षी पार्टियां बिखर ना जाएं, तो गलत नहीं होगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को दिल्ली में होने वाली विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि हाल में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत होगा।

पहले ममता अब अखिलेश ने बनाई बैठक से दूरी

विपक्षी गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हो रही है। ममता के साथ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है। कहीं न कहीं 'इंडिया' की दो मुख्य पार्टियों का बैठक से दूर रहना गठबंधन की टेंशन में इजाफा करने जैसा है। दरअसल, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को को बताया, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है। पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।'

बैठक में क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं अखिलेश यादव?

यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में विधानसभा नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव का बैठक में शामिल न होना तय था, सपा प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। मालूम हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे। इस बीच, दिल्ली में सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी लेकिनअखिलेश यादव मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूर्वांचल क्षेत्र में निर्धारित कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अगर कोई नेता भाग नहीं लेता है। बैठक में सभी दल होंगे।'

End Of Feed