'गिरने वाली है सरकार', अखिलेश यादव ने मोदी-योगी को लेकर क्यों कर दिया ये बड़ा दावा

UP Politics: पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि जिसने हराया उसे हटा नहीं पा रहे। अखिलेश ने अपने तंज में भाजपा को यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र किया।

अखिलेश यादव, पीएम मोदी और सीएम योगी।

Akhilesh Yadav Slams Modi-Yogi: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित अंदरूनी खींचतान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया कि 'जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं।' यादव ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 'चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार' है तथा यह ‘साइकिल’ के भरोसे ही चल रही है।

अखिलेश ने क्यों साइकिल का जिक्र करके कसा तंज

साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ साथ तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का भी चुनाव चिन्ह है। मौजूदा सरकार में तेदेपा मुख्य घटक दल है। सपा प्रमुख ने पिछले दिनों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से संबंधित एक वीडियो का हवाला देते हुए तंज कसा, 'जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है। वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है।'

जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं आप: अखिलेश

अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंक के दौरान प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा, 'आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने (लोकसभा चुनाव में) हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि केंद्र की सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है।
End Of Feed