जम्मू के अखनूर में सेना के काफिले पर हमला: तीनों आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Akhnoor Encounter: सेना के काफिले पर हमले के बाद दूसरे दिन NSG कमांडो ने अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों का मार गिराया गया है। इसके अलावा पहली बार सेना ने हमले के स्थल पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी -द्वितीय इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन का उपयोग भी किया।

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।

Akhnoor Encounter: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सोमवार को सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद जवानों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। इसके बाद मंगवाल को चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो अन्य आतंकी भी मारे गए हैं।

आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सेना के 9 पैरा के जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस और एनएसजी के कमांडो शामिल हैं। आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित एम-4 राइफल व भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। बता दें, सोमवार को आतंकियों ने एक एंबुलेंस को निशाना बनाया था। उन्होंने सुबह करीब साढ़े छह बजे सेना के काफिले पर गोलीबारी की। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में कोई जवान हताहत नहीं हुआ। जवानों की ओर से भी हमले का जवाब दिया गया, जिसके बाद आतंकी भाग गए और छिप गए।

सेना ने उतारे NSG कमांडो

अधिकारियों ने बताया कि सेना के काफिले पर हमले के बाद NSG कमांडो ने अभियान चलाया, जिसमें एक आंतकी को मार गिराया गया। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोमवार शाम कहा कि एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है तथा अभियान जारी है। माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या तीन थी, जो पिछली रात सीमा पार से भारत में घुसे थे। सेना ने घटना वाली जगह पर चार 'बीएमपी-द्वितीय इन्फैंट्री कॉम्बैट' वाहन रणनीतिक रूप से तैनात किए गए हैं और अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया है।

End Of Feed