Koteshwar Temple Video: रूद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण उफान पर अलकनंदा डूबी 'कोटेश्वर मंदिर' की गुफा

koteshwar temple cave submerged video: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऐतिहासिक कोटेश्वर मंदिर की गुफा अलकनंदा नदी के उफान पर होने के कारण डूब गई है, भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

koteshwar temple cave submerged: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव की गुफा भी जलमग्न हो गई है, ऐसा लग रहा है कि मां अलकनंदा भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रही हैं, गौर हो कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है, उफनती अलकनंदा नदी का पानी गुफा तक पहुंच गया है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में डूबे कोटेश्वर मंदिर की गुफा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है उफनती नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक आ गया है और गुफा तक पहुंच गया है, स्थानीय लोगों का कहना है हर साल सावन में यहां स्वयं मां अलकनंदा भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक करती हैं।

भक्त गुफा में दर्शन करने नहीं पा रहे हैं

गौर हो कि दूर-दराज से भक्त कोटेश्वर भगवान की गुफा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं पर गुफा के जलमग्न होने से भक्त गुफा में दर्शन करने नहीं पा रहे हैं।

End Of Feed