ALH ध्रुव के हादसे का शिकार होने के बाद इसके ऑपरेशन बंद, HAL ने शुरू की जांच, दूर होंगी खामियां

कम से कम 24 ध्रुव/रुद्र दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं, जिनमें आपातकालीन लैंडिंग के अलावा कई कर्मियों के शहीद होने की घटनाएं भी शामिल हैं।

ALH ध्रुव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उड़ान भरने पर रोक (Indian Army)

ALH Dhruv Accidents: मुंबई में 8 मार्च को भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। इस हादसे के बाद उठ रहे सवालों को देखते हुए ये फैसला किया गया। इस दुर्घटना की वजह पता चलने तक इस पर रोक लगाई गई है। पिछले कुछ सालों में दो दर्जन से भी ज्यादा ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं और इन्हें बनाने वाली कंपनी HAL अब सीधे सेना नौसेना और वायुसेना के पायलट से संपर्क कर रही है ताकि इन हेलीकॉप्टर्स में आने वाली खामियों को समझ कर इन्हें दूर किया जा सके।

संबंधित खबरें

8 मार्च को मुंबई में हुआ था हादसा

संबंधित खबरें

8 मार्च को मुंबई से भारतीय नौसेना के एएलएच ध्रुव ने मिशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसमें सवार जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, वे सुरक्षित बाहर निकल आए। नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सेना के तीनों अंगों के हेलीकॉप्टर मिशन में एएलएच ध्रुव को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा एचएएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने एहतियातन तौर पर इसके लिए कदम उठा लिए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए ग्राहकों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है जिससे हेलीकॉप्टर फिर से उड़ान भर सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed