AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मिला धमकी भरा ईमेल
AMU bomb threat: धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी, जिस पर पैसे की मांग की गई थी। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक्शन लिया।
धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी (फाइल फोटो)
Aligarh Muslim University bomb threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 9 जनवरी यानी गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है। इस ईमेल के मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई।
मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी अभय कुमार पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एएमयू के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया है, जिसमें बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है और दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि मेल में जो यूपीआई आईडी दी गई है, उसे साइबर क्राइम टीम के पास भेज दिया गया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।घटना के बाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्थानों पर बम स्क्वाड और एटीएस की टीमों को भेजकर चेकिंग शुरू कर दी। इसके अलावा, पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी
यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी गई। मेल मिलने के बाद तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद यूनिवर्सिटी परिसर में व्यापक सुरक्षा जांच की गई और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited