AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मिला धमकी भरा ईमेल

AMU bomb threat: धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी, जिस पर पैसे की मांग की गई थी। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक्शन लिया।

धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी (फाइल फोटो)

Aligarh Muslim University bomb threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 9 जनवरी यानी गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है। इस ईमेल के मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई।

मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी अभय कुमार पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एएमयू के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया है, जिसमें बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है और दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि मेल में जो यूपीआई आईडी दी गई है, उसे साइबर क्राइम टीम के पास भेज दिया गया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।घटना के बाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्थानों पर बम स्क्वाड और एटीएस की टीमों को भेजकर चेकिंग शुरू कर दी। इसके अलावा, पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

End Of Feed