शरद पवार पर ट्वीट कर घिरीं अलका लांबा ने दी सफाई, विचार पार्टी का नहीं निजी
Alka Lamba on Sharad Pawar: शरद पवार पर अलका लांबा की टिप्पणी के बाद बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद वो बैकफुट पर आ गईं।
अलका लांबा, कांग्रेस नेता
एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर कांग्रेस की अलका लांबा के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस को अपनी नीतियों और विचारों को देखना चाहिए। उनके (कांग्रेस के) अन्य विपक्षी दलों के साथ बुनियादी मतभेद हैं।
शरद पवार का कहना है कि गौतम अडानी प्रकरण में जेपीसी जांच की जरूरत नहीं है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के कुछ नेता हमलावर हुए। शशि थरूर का कहना है कि जेपीसी के बारे में उनके तर्क से वो सहमत हैं। लेकिन उनकी सोच यह है कि जेपीसी जांच होनी चाहिए ताकि जो सच सामने आ सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited