शरद पवार पर ट्वीट कर घिरीं अलका लांबा ने दी सफाई, विचार पार्टी का नहीं निजी

Alka Lamba on Sharad Pawar: शरद पवार पर अलका लांबा की टिप्पणी के बाद बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद वो बैकफुट पर आ गईं।

अलका लांबा, कांग्रेस नेता

Alka Lamba on Sharad Pawar: हिंडेनबर्ग रिपोर्ट और गौतम अडानी के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा था कि जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर सवाल उठाए। लेकिन बीजेपी ने जब निशाना साधा तो वो बैकफुट पर आ गईं और सफाई पेश की। उन्होंने कहा उनका विचार निजी है। अब अलका लांबा ने क्या कहा था. उन्होंवे ट्वीट किया कि डर हुए लालची लोग ही आज अपने हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं। देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है। पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से।

संबंधित खबरें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर कांग्रेस की अलका लांबा के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस को अपनी नीतियों और विचारों को देखना चाहिए। उनके (कांग्रेस के) अन्य विपक्षी दलों के साथ बुनियादी मतभेद हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed