Srinagar Airport: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, श्रीनगर एयरपोर्ट से रद्द हुई सभी उड़ानें

Srinagar Airport: भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले सभी विमानों की सर्विस रद्द कर दी गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि रद्द उड़ानों के यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के अगली उपलब्ध उड़ान में शामिल कर लिया जाएगा। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है।

श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

Srinagar Airport: श्रीनगर एयरपोर्ट से शुक्रवार को उड़ान भरने वाली सभी विमानों की सर्विस को कैंसिल कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में गंभीर मौसम की स्थिति के बीच, श्रीनगर में सभी उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ट्वीट कर दी जानकारी

श्रीनगर हवाई अड्डे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- "लगातार खराब मौसम के कारण हमारे हवाईअड्डे पर आज के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। प्रभावित यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस द्वारा बिना किसी अतिरिक्त पैसे के अगली उपलब्ध उड़ान में शामिल किया जाएगा।"

श्रीनगर एयरपोर्ट का ट्वीट

तस्वीर साभार : Twitter

जारी है बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी शुरू हुई है, जो अभी तक जारी है। कहीं पर हल्की तो कहीं पर भारी बर्फबारी की खबर है। सुबह में फ्लाइट श्रीनगर से उड़ानें भर रहीं थीं, लेकिन जैसे ही विजिबिलिटी में समस्या उत्पन्न होने लगी, उड़ानों को रोक दिया गया। अभी इस एयरपोर्ट से न तो विमान उड़ान भर रहे हैं और न ही लैंड कर रहे हैं। बर्फबारी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed