RSS चीफ मोहन भागवत का दावा- हम सबके पूर्वज समान, 40 हजार साल से DNA भी एक
उन्होंने इसी में आगे जोड़ते हुए कहा- यानी तब से हमारे पूर्वज समान हैं और हमको उन्होंने यही सिखाया है कि अपनी-अपनी पूजा है, उस पर पक्के रहो। अपनी-अपनी भाषा है, उसे बोलो। अपना-अपना खान-पान और रीति-रिवाज है, हम जहां रहते हो वहां के हिसाब से...उस पर भी पक्के रहो।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया है कि सबके पूर्वज समान हैं। हम कुछ भी कहें, पर विज्ञान बताता है कि 40 हजार साल से हमारा डीएनए एक समान है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी धार्मिक पूजा, भाषा, खान-पान और रीति-रिवाज पर पक्के रहना चाहिए।
मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को संघ प्रमुख ने बताया, "हम सबके पूर्वज समान हैं। आज का विज्ञान डीएनए मैपिंग की बात कहता है। आज हमें कुछ भी लगे...हम यह कहें कि 'नहीं, हम अलग-अलग हैं।' हम ऐसे हैं या वैसे हैं। पर विज्ञान कहता है कि 40,000 साल पहले से जो अखंड भारत था, काबुल के पश्चिम से छिंदविन नदी की पूर्व तक और तिब्बत के उत्तर यानी चीन की तरफ की ढलान से श्रीलंका के दक्षिण तक जो मानव समूह आज है उनका डीएनए 40,000 वर्षों से समान डीएनए है।"
उन्होंने इसी में आगे जोड़ते हुए कहा- यानी तब से हमारे पूर्वज समान हैं और हमको उन्होंने यही सिखाया है कि अपनी-अपनी पूजा है, उस पर पक्के रहो। अपनी-अपनी भाषा है, उसे बोलो। अपना-अपना खान-पान और रीति-रिवाज है, हम जहां रहते हो वहां के हिसाब से...उस पर भी पक्के रहो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited